Paonta Sahib: रोड सेफ्टी पर जागरुक किए विद्यार्थी, इन क्लबों का रहा सहयोग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोड सेफ्टी पर जागरुक किए विद्यार्थी, इन क्लबों का रहा सहयोग...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोड सेफ्टी पर जागरुक किए विद्यार्थी, इन क्लबों का रहा सहयोग...

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के बैनर तले एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रोटरी क्लब सखी पाँवटा साहिब एवं पोंटिका वॉरियर्स स्पोर्ट्स एंड साइकलिंग क्लब के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सखी की अध्यक्षा अंजलि सिंगला, जनरल सेक्रेटरी कृष्णा खन्ना, डॉ. नीना सबलोक, अमरेंद्र बाजवा, पाँवटा साहिब ट्रैफिक इंचार्ज  राज शर्मा, गौरव, रोड सेफ्टी क्लब के इंचार्ज डॉ. दीपक तथा उनकी टीम के सदस्य डॉ. सुशील तोमर, प्रो. दिनेश शर्मा एवं प्रो. हरदेई उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज राज शर्मा एवं अंजलि सिंगला ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और सड़क पर सुरक्षित चलने के उपायों को विस्तार से समझाया। इसके बाद डॉ. नीना सबलोक ने सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) और मेडिकल सावधानियों के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सवाल पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही दिए गए। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सहभागिता उत्साहवर्धक रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवा वर्ग ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति जागरूक हो रहा है। यह आयोजन न केवल जानकारीवर्धक रहा, बल्कि इससे विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति ज़िम्मेदारी का भी भाव जागृत हुआ।