Kafota: बिना कोचिंग घर पर तैयारी कर हासिल की सफलता, दुगाना के मनीष चौहान का पीएनबी में चयन ddnewsportal.com
Kafota: बिना कोचिंग घर पर तैयारी कर हासिल की सफलता, दुगाना के मनीष चौहान का पीएनबी में चयन
राहुल पुंडीर/कफोटा
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कफोटा नागरिक उपमंडल के गाँव दुगाना के मनीष चौहान का पंजाब नेशनल बैंक में चयन हुआ है। मनीष चौहान पुत्र बाबू राम चौहान पीएनबी में क्लर्क के पद पर चयनित हुए है। युवा की इस कामयाबी पर गाँव सहित एरिया में खुशी का माहौल है। बड़ी बात ये है कि युवक मनीष ने बिना कोई कोचिंग के ही घर पर ही खुद तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।

मनीष चौहान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा से की। +2 कॉमर्स में पास करने के बाद बी काॅम पीजी कॉलेज नाहन से उत्तीर्ण की। उसके बाद एमबीए हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी शिमला रुल एंड डेवलोमेंट में की। उसके बाद घर पर रहकर टेस्ट की तैयारी की और पीएनबी ने बतौर क्लर्क चयनित हुए।
