Sirmour Illigel Mining News: कालाअंब में पोकलेन एक्सावेटर से काटी जा रही थी पहाड़ी, पुलिस का छापा पड़ा तो... ddnewsportal.com
 
                                Sirmour Illigel Mining News: कालाअंब में पोकलेन एक्सावेटर से काटी जा रही थी पहाड़ी, पुलिस का छापा पड़ा तो...

जिला सिरमौर के हरियाणा के साथ लगते सीमांत क्षेत्र कालाअंब में पोकलेन एक्सावेटर से पहाड़ी काटते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक स0उ0नि0 अन्वेषणकर्ता पुलिस थाना कालाअम्ब को सूचना मिली कि निचला खारी में DDM Pharmaceuticals के नजदीक अवैध माईनिंग हो रही है। जिस सूचना के आधार पर स0उ0नि0 इस्लाम मोहमम्द ने अन्य साथी मुलाजमानों की सहायता से DDM Pharmaceuticals पहुंच कर पाया कि एक पोकलेन एक्सावेटर से पहाड़ी को काटकर टिप्पर में ग्रेवर भरा जा रहा था जिन्हे स0उ0नि0 ने हमराही

मुलाजमान के काबू किया। चैक करने पर ग्रेवर से भरे टिप्पर का नम्बर HR37E6794 व पोकलेन एक्सावेटर बिना नम्बर पाया गया। पोकलेन एक्सावेटर को चालक प्रवीन सिह पुत्र बिशम्बर दास निवासी गांव व डा0 बनेडा त0 गनारी जिला ऊना चला रहा था व टिप्पर उपरोक्त को चालक दीप सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी गांव खानपुर लबना डा0 लखनौरा त0 नारायणगढ जिला अम्बाला हरियाणा चला रहा था। पूछताछ पर पोकलेन एक्सावेटर व टिप्पर का मालिक दीप सिंह पाया गया है। यह भी पाया गया कि यह यहां

से मिट्टी/ ग्रवेर ले जाकर असगरपुर हरियाणा में प्लॉट का भराव कर रहे है जो यह अवैध कार्य करने के सम्बन्ध मे कोई भी परमिट व कागजात पेश न कर पाए। दीप सिंह व प्रवीण सिंह हिमाचल सरकार की वन सम्पदा को पोकलेन एक्सावेटर से टिप्पर में भर के बाहरी राज्य में अवैध रुप से चोरी करके ले जा रहे थे। जिस आधार पर आरोपियों दीप सिंह व प्रवीण सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअम्ब में MINS & MINERALS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी तफतीश जारी है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    