Sirmour Crime News: सिरमौर पुलिस का नशे पर प्रहार, पाँवटा साहिब में पकड़ी एक किलोग्राम से अधिक अफीम ddnewsportal.com

Sirmour Crime News: सिरमौर पुलिस का नशे पर प्रहार, पाँवटा साहिब में पकड़ी एक किलोग्राम से अधिक अफीम
सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत जिला सिरमौर की पुलिस विशेष अनवेषण इकाई (SIU) टीम ने भारी मात्रा में अफोम बरामद की है। टीम गश्त व नशा तस्करों के सन्दर्भ में गुप्त सूचना एकत्र करने हेतू रवाना थी तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जिनके नाम शिखर चन्द निवासी गांव मछरौली, शामली व इसका दोस्त मंगल सैन निवासी
गांव भोगीमाजरा, शामली है, जो काफी समय से धौलाकुआं, माजरा व पाँवटा साहिब के क्षेत्र में मादक पदार्थ अफीम बेचने व सप्लाई का धंधा करते हैं। जिस सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगल सैन व शिखर चन्द उपरोक्त के कब्जा में रखे पीट्ठु बैग से 01 किलो 136 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिस पर पुलिस थाना माजरा में ND & PS Act के अन्तर्गत
अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले में आगामी तफतीश हेतु माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जा रहा है। आरोपीयों से गहन पूछताछ जारी है कि यह नशे की सप्लाई कहाँ से लाई गई। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।