Kafota: कमरऊ में तहसीलदार ओम प्रकाश ठाकुर ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम ddnewsportal.com

Kafota: कमरऊ में तहसीलदार ओम प्रकाश ठाकुर ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम ddnewsportal.com

Kafota: कमरऊ में तहसीलदार ओम प्रकाश ठाकुर ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तहसील स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कमरऊ के परिसर में तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के द्वारा पेश किए गए। तहसील स्तरीय इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर

स्थानीय स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ के साथ साथ प्राथमिक पाठशाला कमरऊ, सरस्वती विद्या मंदिर कमरऊ, हिमालयन पब्लिक स्कूल कमरऊ , हिमालयन पब्लिक स्कूल तिलोरधार व तिब्बतन स्कूल आदि स्कूलों ने भाग लिया। यह आयोजन तहसील स्तरीय राष्ट्रीय दिवस आयोजन समारोह समिति कमरऊ के माध्यम से हर वर्ष करवाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यतिथि ओम प्रकाश ठाकुर ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा इस अवसर पर अपने संदेश में मुख्य रूप से नशे के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। इस मौके पर पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर सहित पूर्व प्रधान खतर सिंह, मंगी राम आदि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।