Paonta Sahib: शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली और ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस का आगाज ddnewsportal.com
Paonta Sahib: शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली और ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस का आगाज
77वें गणतंत्र दिवस पर वीर नारियों और उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित, देशभक्ति कार्यक्रम से बच्चों ने बांधा समां
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रध्दांजलि देने के बाद नगर परिषद के रामलीला मैदान में ध्वजारोहण और परेड की सलामी के साथ एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने समारोह का शुभारंभ किया।

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के सैनिकों का देश की रक्षा और सेवा में अभूतपूर्व योगदान रहा है। हमारे क्षेत्र से सेना में जाने वाले जवान हर विकट परिस्थिति में देश के लिए बेहतर से बेहतर सेवायें दे रहे हैं। वे सब क्षेत्र, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें उन पर फक्र है। इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिक क्षेत्र के गौरव, सम्मान, सेवा और सहायता के लिए हमेशा ही स्थानीय शासन और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।

तदोपरांत एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने पुलिस टुकड़ी की सलामी ली। उसके बाद स्थानीय स्कूलों के एनसीसी और एनएसएस के विधार्थियों ने पथ संचलन किया। उपस्थित सभी लोगों ने इस गौरवमय क्षण पर खूब तालियां बजाई। यह अपने आप में एक अद्भुत व गोरवान्वित करने वाला क्षण था। भूतपूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ये हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रौत व क्षण है।

एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने अपने अभिभाषण में कहा कि ऐसे गौरवमय क्षण केवल हमारा ही गौरव नहीं अपितु पूरे राज्य व देश के सभी नागरिकों को गौरवान्वित करता है। उन्होंने स्वच्छता पर बल देकर कहा की हमें स्वच्छता को कार्य नहीं अपितु आदत बनानी होगी और देश के संवैधानिक मूल्यों और विचार को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे गौरवमय क्षण केवल हमारे सैन्य प्राक्रम, शहीदों और वीरनारियों के साथ हमारा ही गौरव नहीं अपितु पूरे क्षेत्र और देश के सभी नागरिकों को गौरवान्वित करता है।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के संस्कृति और देशभक्ति की अद्भुत झलक देखने को मिली। प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
तदोपरांत वीरमाताओं और नारियों को सम्मानित किया गया। जिनमें वीरमाता कमला देवी, शहीद समीर, राजपूर, वीरभाई रंगी लाल, शहीद राजेंद्र सिंह, बनोर, वीरनारी वीना देवी, शहीद शैर सिंह, सुरजपुर, वीरमाता मुरतो देवी, शहीद भरत सिंह, शखोली, वीरमाता संतरो देवी, शहीद अशीष सिंह, भरली, वीरनारी वीना देवी, शहीद बलबीर सिंह, भैहड़ेवाला, वीरनारी कोशल्या देवी, शहीद प्रीतम चंद, कोलर शामिल रही।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम गुंजित चीमा के अलावा डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला के अलावा नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, हिमोत्कर्ष सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, डाॅ प्रेमपाल ठाकुर सहित कईं गणमान्य व्यक्ति और भूतपूर्व संगठन पांवटा-शिलाई के संरक्षक डाक्टर एसपी खेड़ा, अध्यक्ष करनैल सिंह, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रामभज धीमान, सचिव ओमप्रकाश, सह-सचिव चमेल नेगी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, सह-कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह, मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह, नरेंद्र ठुंडू व संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।