HPTDC News: कसौली में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा शुरु, HPTDC की पर्यावरण अनुकूल पहल ddnewsportal.com
HPTDC News: कसौली में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा शुरु, HPTDC की पर्यावरण अनुकूल पहल
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम निरंतर विकास के पथ पर अग्रसरहो रहा है। इस बार की 26 जनवरी का दिन (HPTDC) के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का दिन रहा, जब होटल न्यू रोस कॉमन, कसौली में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा का शुभारंभ किया गया।

यह पर्यावरण-अनुकूल पहल अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में शुरू की गई, जिसका उद्देश्य पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित एवं सतत परिवहन सुविधा प्रदान करना है।
इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा को अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विधिवत हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थल पर उप महाप्रबंधक अनिल कपूर एवं सहायक प्रबंधक महेंद्र चौहान सहित HPTDC के अन्य अधिकारी

एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल हरित परिवहन को बढ़ावा देने, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने तथा पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में HPTDC की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। HPTDC प्रदेश में सतत पर्यटन विकास एवं पर्यटक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है।