शिलाई: भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने भरा नामांकन ddnewsportal.com
 
                                शिलाई: भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने भरा नामांकन
कुलदेवी ठारी माता का आशिर्वाद लेकर समर्थकों के साथ पंहुचे एसडीएम ऑफिस, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद।
भारतीय जनता पार्टी के शिलाई से उम्मीदवार बलदेव तोमर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में बलदेव तोमर ने नामांकन दाखिल किया। बलदेव तोमर ने सबसे पहले अपनी कुलदेवी ठारी माता का आर्शीवाद लिया उसके बाद शिलाई में अपने समर्थकों के साथ जिसमें पंचायत के चुने प्रतिनिधियों, जिला परिषदों के

सदस्यों के साथ-साथ युवाओं के बड़े वर्ग के साथ-साथ हाटी समुदाय के बड़े वर्ग के साथ और शिलाई बाजार से तमाम जनता के आर्शीवाद को लेकर एसडीएम कार्यालय की तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में अपना नामांकन दर्ज करने निकले। उनके साथ इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता तोेमर के साथ-साथ उनका सारा परिवार मौजूद रहा। 
इस मौके पर बलदेव तोमर ने कहा कि निश्चित तौर पर विकास और हाटी समुदाय की बड़ी मांग को पूरा करने के बूते शिलाई इस बार इतिहास रचेगा। हिमाचल प्रदेश में भाजपा रिवाज बदलने की और अग्रसर है जिसमे शिलाई की जनता का सहभागिता भी रहेगी।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    