Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की नेशनल हैंडबॉल सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी मनीषा का जोरदार स्वागत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की नेशनल हैंडबॉल सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी मनीषा का जोरदार स्वागत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की नेशनल हैंडबॉल सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी मनीषा का जोरदार स्वागत

हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम एचओडी धर्मेंद्र चौधरी का भी सम्मान, भूतपूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक चौधरी सुखराम ने बुके व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

69वीं अंडर-14 गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चितोड़गढ़ राज्यस्थान से रजत पदक लेकर लौटी टीम की प्लेयर मनीषा व हिमाचल प्रदेश टीम के एचओडी (चीफ द मिशन) धर्मेंद्र चौधरी का जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब कोटड़ी व्यास पहुंचने पर भूतपूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी की मौजूदगी में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व भूतपूर्व प्रधान उप प्रधान दिनेश चौधरी, देवराज, सुखविंदर, हितेंद्र चरणजीत चौ व पंचायत सदस्यों व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी व स्कूल स्टाफ, पेरेंट्स भी मौजूद रहे। खिलाड़ी और कोच का भव्य स्वागत ढोल नगाड़ो व फूल मालाओं द्वारा कोटड़ी व्यास पंचायत के प्रवेश करने पर स्कूल प्रांगण तक किया गया।

पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व एस एम सी प्रधान व स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ व सभी सदस्यों ने इस राष्ट्रीय उपलब्धि को कोटड़ी व्यास के लिये गौरवपूर्ण, अविस्मरणीय क्षण बताया और कहा कि कोटड़ी व्यास स्कूल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया इसके लिए खिलाड़ी छात्रा व उनके कोच जो हिमाचल प्रदेश को स्टेट डेलीगेट के रूप में रिप्रेजेंट कर रहे थे, बधाई के पात्र है। कोटडी व्यास के लिए एक इतिहास दर्ज करवा दिया है। हमें गर्व है खिलाड़ियों पर। साथ ही स्पेशल बधाई इस टीम की कोच स्नेह लता को स्पेशल बधाई दी है जिनके मार्गदर्शन मे फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर राजस्थान टीम को दी।

इस उपलब्धि पर स्कूली बच्चों मे ग्राामीणों व खिलाड़ियों मे खुशी की लहर थी  स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी छात्रा को फूल माला डाल कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी मनीषा ने उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरु जनो को दिया।

इस विशेष अवसर पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार मानसिह, सुमन, सरबजीत कौर, मुल्क राज, राजकुमार, भुवनेश, मीरा व पेरेंट्स दीप कुमार, संजय व ग्रामवासी, स्कूल स्टाफ लेक्चर चतर चौहान, शशि गुप्ता, किरण कपूर, ज्योति चौधरी, लता, राकेश, ओमप्रकाश, बलदेव   एच टी अदृश अहमद, हंस राज, अभिभावक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।