Paonta Sahib: चोरी की 2 मोटरसाइकिल सहित 3 चोर गिरफ्तार, माजरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: चोरी की 2 मोटरसाइकिल सहित 3 चोर गिरफ्तार, माजरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई...
पाँवटा साहिब की माजरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के तीन आरोपियों को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना माजरा ने गुरुवार को मोमिन खान निवासी भगवानपुर द्वारा अपनी मोटर साइकिल चोरी की शिकायत की  जिस पर पुलिस थाना माजरा मे FIR पंजीकृत करके तुरंत कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर 2 चोरी हुई मोटर साइकिल तथा वारदात मे शामिल 3 चोर क्रमशः

ऋतिक निवासी सहारनपुर उ.प्र., सादान निवासी लखीमपुर खीरी उ.प्र. और रोहित कुमार निवासी सहारनपुर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है। यह त्वरित कार्यवाही ASI आशीष कुमार, आ0 संजेश कुमार, आ0 चमन लाल, आ0 राहुल, आ0 प्रेम शर्मा की टीम द्वारा की गई है। आरोपियों को शुक्रवार को माननीय अदालत मे पेश किया जाएगा तथा पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करके गहन पूछताछ की जाएगी।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    