Sirmour Crime News: 8.4 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की खेप के साथ हिमाचल में कर रहे थे एंट्री ddnewsportal.com
Sirmour Crime News: 8.4 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की खेप के साथ हिमाचल में कर रहे थे एंट्री
जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है, जिनकी धरपकड़ के लिये पुलिस द्वारा अलग टीमें भी बनाई गई है। उनमें से एक टीम बुधवार को समय 11.45 बजे दिन गश्त के दौरान बद्रीपुर मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि अदरीश निवासी भगवानपुर व शमशेर अली निवासी मिश्रवाला जो अवैध समैक/हेरोइन का धन्धा करते है, M/Cycle न0 HP17G-5848 स्प्लेंडर पर हथनीकुंड से पाँवटा साहिब की तरफ आ रहे है। जिन्होने M/Cycle मे भारी मात्रा मे समैक छिपा रखी है। यदि उन्हे रोककर M/Cycle को चैक किया जाए तो भारी मात्रा मे समैक / हेरोइन बरामद हो सकती है। गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त लोगों की धरपकड़ के लिये टीम एक दम तैनता हो गई। समय 12.32 PM बजे एक M/Cycle मुताबिक मुखवरी यमुनानगर रोड से पांवटा की तरफ आई। जिन्हें रोककर पूछने पर M/Cycle चालक ने अपना नाम अदरीश S/O नुर मोहमद R/O भगवानपुर डा0 पुरुवाला त0 पांवटा साहिब व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर अली S/O रोशन अली R/O गांव मिश्रवाला डा0 माजरा त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 बताया। मोटर साईकल की तलाशी के दौरान M/Cycle के टूल बॉक्स के अन्दर प्लास्टिक लिफाफे के अन्दर 8.4 ग्राम समैक/हेरोइन बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अनवेषण के दौरन दोनों का माननीय अदालत से 03 दिन पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया गया है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

वहीं, एक अन्य मामले में सिरमौर पुलिस द्वारा शराब तस्करों की धरपकड़ के लिये चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस थाना पच्छाद की पुलिस टीम गश्त करते हुए मुकाम जयहर मौजूद थी तो गुप्त सूत्र ने सुचना दी कि ओम प्रकाश पुत्र स्व0 देवेन्दर दत्त गांव शेर शोग डा0 मानगढ त0 व थाना पच्छाद जिला सिरमौर अपने रिहाईशी मकान मे अवैध नाजायज शराब रख कर ग्राहकों को बेचता है। अगर इसी समय उसके मकान मे रेड की जाए तो अवैध नाजायज शराब बरामद हो सकती है। सूचना विश्वसनीय होने की सूरत में तुरन्त कार्यवाही करते हुए ओम प्रकाश उपरोक्त के रिहाईशी मकान में बने रसोई घर से एक 5 लीटर की प्लास्टिक कैनी के अंदर 3 लीटर अवैध नाजायज कशीद शुदा शराब बरामद हुई है। जिस पर थाना पच्छाद में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसका अन्वेषण नियमानुसार जारी है।

