Sirmaur: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी 17 नवंबर को आयेंगे सिरमौर ddnewsportal.com

Sirmaur: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी 17 नवंबर को आयेंगे सिरमौर ddnewsportal.com

Sirmaur: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी 17 नवंबर को आयेंगे सिरमौर, 6वीं भारतीय रिर्जव बटालियन धौलाकुआं का 16वां स्थापना दिवस समारोह

हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्रामनियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 17 नवंबर, 2025 को सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि तकनीकी  शिक्षा   मंत्री 6वीं भारतीय रिर्जव बटालियन धौलाकुआं के 16वें स्थापना दिवस समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद पांवटासाहिब के बैंकुआ में टाइल फैक्ट्री का स्थल निरीक्षण भी करेंगे।