नगर परिषद ने शहर को किया सेनिटाईज- ddnewsportal.com
 
                                नगर परिषद ने शहर को किया सेनिटाईज
दो दिन मे आधे शहर मे चला अभियान अब भी जारी, ईओ और नप चेयरपर्सन का लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वान
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नगर परिषद ने फिर से नगर के सेनिटाईजेशन की कमान संभाल ली है। पिछले दो दिन मे नगर परिषद ने मुख्य बाजार सहित करीब आधे शहर को सेनिटाईज कर दिया है। और अभियान अभी भी जारी है। अगले दो दिनों मे बचे हुए वार्ड भी सेनिटाईज हो

जायेंगे। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद ने शहर को सेनिटाईज करने का अभियान चलाया है। शनिवार और रविवार को नगर के वार्ड नंबर 2, 5, 7, 8, 9, 10 सहित वार्ड नंबर 11 का मार्केट सेनिटाईज किया। सोमवार को वार्ड नंबर-5 के बचे इलाके को सेनिटाईज करने के बाद वार्ड नंबर 4 की और रूख हुआ। उसके बाद बाकी बचे वार्ड नंबर-1, 4, 3, 13, 6, 11 की काॅलोनियां

और वार्ड नंबर-12 मे यह अभियान चलेगा। इस मौके पर नगर परिषद पांवटा साहिब की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया सहित ईओ एसएस नेगी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पांवटा साहिब मे कोरोना के मामलों मे एकदम से भारी बढ़ौतरी हुई है। इसलिए लोगों को अपना और अपने परिवार का खास ध्यान रखना है। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा तय प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का आह्वान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और ठीक से मास्क पहनकर ही बाजार या अन्य स्थानों पर जाएं। तभी हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं। साथ ही उन्होंने फायर ब्रिगेड का छोटा वाहन उपलब्ध करने के लिए आभार प्रकट किया है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    