ठेके पर सफाई का काम नही मंजूर- ddnewsportal.com

ठेके पर सफाई का काम नही मंजूर- ddnewsportal.com

ठेके पर सफाई का काम नही मंजूर 

पांवटा साहिब नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने दर्ज किया विरोध,

पहले से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों की सेवाएं भी रहेगी जारी- चेयरपर्सन-वाईस चेयरमैन।

नगर की सफाई के लिए सीएलसी कंपनी के तहत कार्य कर हे सफाई कर्मचारियों ने कुछ वार्ड मे काम ठेके पर दिये जाने का विरोध किया है। गत अप्रैल माह मे नगर परिषद पांवटा साहिब मे हुए निर्णय को वापिस न लेने और पांच वार्ड के काम ठेके पर देने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की सूचना पर सफाई कर्मी फिर बिफर गये हैं। उन्होंने इस संबंध मे एसडीएम पांवटा साहिब से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब नगर परिषद में सफाई का काम सीएलसी कंपनी के

पास है। जिसमें करीब फिलहाल 71 सफाई कर्मचारी काम करते है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद शहर के पांच वार्डों मे सफाई का एग्रीमेंट ठेकेदार को देने की तैयारी में हैं। जिसका सफाई कर्मचारी विरोध कर रहे है। इनके मन मे भय है कि उनहेककाम से निकाला जा सकता है। इसी से रोशित होकर गुरूवार को दर्जनों सफाई कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और अपना विरोध दर्ज किया। इनका कहना है कि यदि भविष्य मे उन्हे नही निकाला जाएगा तो नगर परिषद उन्हे लिखित रूप मे दें। सफाई कर्मचारी आशा, काकी, निकिता, नीरज, सुमन, रंजू, गौरव, बेबी, रीना, अंजू, शारदा देवी, सीमा देवी, अशोका, शशि बाला, रीना, सुमन, सोनिया, रेणु, मोनिका, नितिन, अरूण कुमार, प्रवीण, संजय, सुमित आदि ने बताया कि पांवटा साहिब नगर परिषद ने सफाई का काम सीएलसी कंपनी दिया हुआ है तथा पिछले 8 वर्षों से 71 सफाई कर्मचारी काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि वह अन्य को सफाई का ठेका देने का विरोध करते है। अगर नगर परिषद ने हमारी मांग नहीं मानी तो सभी सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर 01, 04, 09, 10 और 11 के सफाई के टेंडर किये जा रहे है। बताया जा रहा है कि इन वार्ड की बार बार लोगों की शिकायतें आ रही है कि सफाई का कार्य सही तरीके नहीं हो रहा है। जिसके बाद पांच पार्षदों ने नगर परिषद को सफाई के टेंडर के लिये लिखित रूप से दिया है। नगर परिषद पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी सहित चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने कहा कि सीएलसी के तहत तैनात सभी कर्मचारी भी काम करते रहेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त बनाने के लिए ठेकेदार के माध्यम से कुछ और सफाई कर्मचारी रखे जा रहे हैं। इससे पहले से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों का काम भी हल्का होगा। किसी को भी काम से निकाला नही जाएगा।