HP Accident New: पूरा परिवार गया था मेले में, पीछे हो गया बड़ा हादसा... ddnewsportal.com
 
                                HP Accident New: पूरा परिवार गया था मेले में, पीछे हो गया बड़ा हादसा...

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक परिवार मेले में गया था, जब वापिस लौटकर आए तो मंजर देखकर हैरान रह गए। राज्य के कुल्लू घाटी में इन दिनों तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। काईस क्षेत्र से सटे सोयल गांव के समीप कटेई में तेंदुए ने 10 भेड़ों को अपना

शिकार बना लिया है, जबकि 5 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीण तेंदुए के आतंक से सहमे हुए हैं। सोयल-2 पंचायत के उपप्रधान गंगा ठाकुर ने कहा कि शनिवार देर रात को सोयल निवासी ढाले राम पुत्र सबीर दास की गऊशाला में घुसकर तेंदुए ने भेड़ों को शिकार बनाया है।

गऊशाला में 31 भेडे़ं थीं, लेकिन 15 भेंडे़ं तेंदुए की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि ढाले राम सहित पूरा परिवार मेले में गया हुआ था। उपप्रधान ने कहा कि इस बारे में वन व पशुपालन विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने वन विभाग से अपील की

है कि ढाले राम को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सोयल क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, ताकि इस तरह की घटना न घट सके।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    