Himachal Sports News: हिमाचल की बास्केटबॉल टीमों का राष्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार आगाज़, इन स्टेट को हराया...

Himachal Sports News: हिमाचल की बास्केटबॉल टीमों का राष्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार आगाज़, इन स्टेट को हराया...

Himachal Sports News: हिमाचल की बास्केटबॉल टीमों का राष्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार आगाज़

राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शुरुआती मैचों ने लगातार जीत 

उत्तराखंड के देहरादून में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बॉयज एवं गर्ल्स टीम भाग ले रही है, जिसके लिए बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेट्री एवं महासचिव मुनीश शर्मा ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती मैचों में बड़ी जीत दर्ज कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। हिमाचल प्रदेश गर्ल्स टीम का अभी तक का प्रदर्शन देखें तो पहले मैच, हिमाचल प्रदेश बनाम पश्चिम बंगाल में हिमाचल प्रदेश 32, पश्चिम बंगाल 31 तथा दूसरे मैच में, हिमाचल प्रदेश बनाम गोवा: हिमाचल प्रदेश 58, गोवा 27 स्कोर रहा। 

इसी तरह हिमाचल प्रदेश बॉयज टीम: पहला मैच हिमाचल प्रदेश बनाम पश्चिम बंगाल: जिसमें हिमाचल प्रदेश 83, पश्चिम बंगाल 48 तथा दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश बनाम पुदुचेरी: जिसमे हिमाचल प्रदेश 72, पुदुचेरी 21 से हिमाचल ने जीत दर्ज की। इसी तरह मंगलवार को हिमाचल के लड़कों की टीम ने चंडीगढ़ को    74- 66  से पराजित कर अगले दौर में जगह पक्की कर ली।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अजय सूद, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं कोच सुरेश कुमार रनौत, गर्ल्स हेड कोच गुरनाम बंगा और बॉयज हेड कोच ज्योतिका ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश की दोनों टीमें मौजूद रहीं। 

बता दें कि हिमाचल की दोनों टीमों का नेशनल कैम्प गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पाँवटा साहिब में हुआ। हिमाचल प्रदेश की दोनों टीमों ने अभी तक अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।