कफोटा: NH कटिंग से असुरक्षित हुआ शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा का संपर्क मार्ग, प्रबंधन ने एसडीएम से लगाई गुहार ddnewsportal.com

कफोटा: NH कटिंग से असुरक्षित हुआ शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा का संपर्क मार्ग, प्रबंधन ने एसडीएम से लगाई गुहार ddnewsportal.com

कफोटा: NH कटिंग से असुरक्षित हुआ शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा का संपर्क मार्ग, प्रबंधन ने एसडीएम से लगाई गुहार

जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल कफोटा के कफोटा कस्बे में स्थित शिवम पब्लिक स्कूल के लिए जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत खराब हो गई है। यह सड़क भूस्वामियों और NH-707 के ठेकेदारों द्वारा अनियोजित कटाई के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिस कारण बच्चों को आने वाले दिनों में स्कूल जाने में समस्या का सामना करना पड़ेगा।

स्कूल प्रबंधन की तरफ से इस बाबत एसडीएम कफोटा को अवगत करवाया गया है। जिसमे बताया गया है कि आपका ध्यान कफोटा, सिरमौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (NH-707) से शिवम पब्लिक स्कूल, कफोटा तक जाने वाली संपर्क सड़क की अत्यंत दयनीय स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। यह सड़क भूस्वामियों और NH-707 के ठेकेदारों द्वारा अनियोजित कटाई के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस अनियोजित कार्य ने सड़क को पूर्ण रूप से उपयोग के लिए असुरक्षित बना दिया है, जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल तक जाने का कोई सुरक्षित रास्ता उपलब्ध नहीं है।

13 अगस्त से स्कूल अवकाश के बाद पुनः खुलने जा रहा है, और इस क्षतिग्रस्त सड़क के कारण छात्रों को स्कूल पहुँचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। यह स्थिति न केवल छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि उनकी शिक्षा में भी बाधा उत्पन्न कर सकती है। यह भूस्वामियों और NH-707 के ठेकेदारों की लापरवाही का परिणाम है, जिन्होंने बिना उचित योजना के कटाई कार्य किया। आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस सड़क का तत्काल पुनर्निर्माण करवाया जाए और छात्रों के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे प्रतिदिन स्कूल सुरक्षित रूप से पहुँच सकें। इस दिशा में त्वरित कार्रवाई से न केवल छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि सभी बच्चो का विश्वास भी प्रशासन के प्रति बढ़ेगा। आपके सहयोग और त्वरित कार्रवाई की उम्मीद में।