Paonta Sahib: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति चलाएगी युवा बचाओ-भविष्य बचाओ अभियान, नशे पर करेंगे जागरुक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति चलाएगी युवा बचाओ-भविष्य बचाओ अभियान, नशे पर करेंगे जागरुक
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति खण्ड इकाई पाँवटा साहिब की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सन्त राम चौहान ने की। बैठक मे राज्य, जिला व खण्ड स्तर पर चलाई जा रही गतिविधियों पर चर्चा हुई, जिसमें विशेषकर दो मुद्दों पर युवा बचाओ-भविष्य बचाओ और संगठन की सदस्यता के बारे विशेष रूप से चर्चा हुई।
युवा बचाओ-भविष्य बचाओ के नारे से समिति ने युवाओं को नशे से बचाना है। आज नशा का प्रचलन इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि युवा पीढ़ी बर्बादी के कागार पर पहुंच गई है। जिसके कारण कई घरों के चिराग काल के ग्रास बन चुके हैं। समिति इस अभियान को प्राथमिकता के आधार पर चलाएगी।
बैठक मे यह भी फैसला लिया गया कि 8 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में पाँवटा साहिब मे मनाया जाएगा, उस
दिन साक्षरता अभियान के समय से लेकर आज तक के सारे समिति के कार्यकर्ताओं को आमन्त्रित किया जाएगा।
बैठक मे सन्तराम चौहान जिलाध्यक्ष समिति, सचिव जगतराम रमौल, पूर्व जिला सचिव जीवन सिंह, महिला समता समिति द्वारिका शर्मा, पूर्व खंड समन्वयक साधुराम, पूर्व प्रधान रामलाल शर्मा बद्रीपुर पंचायत, पूर्व प्रधान कल्याण धामटा, राजकुमार सेवा निवृत शिक्षक, कैश्व शर्मा, रणजीत कौर आदि उपस्थित रही। समाजसेवी संस्था ASORD की ओर से प्रवेश शर्मा भी उपस्थित रहे।