Shillai: NSS का माय भारत पोर्टल विषय पर व्याख्यान और ड्रग्स के खिलाफ शपथ ddnewsportal.com

Shillai: NSS का माय भारत पोर्टल विषय पर व्याख्यान और ड्रग्स के खिलाफ शपथ
राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा की उपस्थिति में "माय भारत पोर्टल" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्यक्रम अधिकारी और इतिहास विषय के सहायक आचार्य यशपाल शर्मा ने 'माय भारत पोर्टल' के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों को इसके उद्देश्यों, पंजीकरण प्रक्रिया और महत्व के बारे में रूबरू करवाया।
व्याख्यान के बाद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रेसिडेंट रंजना ने जम्मू में 'आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप फॉर वूमेन' में सीखे गए अपने अनुभवों को स्वयंसेवकों के साथ साझा किया और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के होने वाले कैंपों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो की पंजीकरण प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया और 15 अगस्त को होने वाली परेड की तैयारी के लिए स्वयंसेवकों के एक विशिष्ट दल का गठन भी किया गया।
उसके बाद एक अन्य कार्यक्रम मे महाविद्यालय में ड्रग्स के खिलाफ छात्र-छात्रा को शपथ दिलाई गई कि नशे से दूर रहे जिसमें महाविद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। एंटी ड्रग्स कमेटी के कन्वीनर प्रोफेसर अनिल कुमार के द्वारा छात्रों को शपथ दिलाई गई।