Paonta Sahib Good News: मैनकाईंड अस्पताल में अब कॉस्मेटोलॉजिस्ट एवं स्किन स्पेशलिस्ट भी ddnewsportal.com

Paonta Sahib Good News: मैनकाईंड अस्पताल में अब कॉस्मेटोलॉजिस्ट एवं स्किन स्पेशलिस्ट भी
त्वचा, बालों एवं सौंदर्य से संबंधित बीमारियों का इलाज एवं सुविधाएं उपलब्ध, एंटी एजिंग ट्रीटमेंट सहित....
पांवटा-नाहन नेशनल हाइवे पर सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चन्द जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दिन प्रतिदिन बेहतर सुविधाओं को बढाया जा रहा हो ताकि क्षेत्र की जनता को घरद्वार हर बीमारी का उपचार मिल सके। इसी कड़ी में अस्पताल ने अब एक और सुविधा को जोड़ दिया है।
दरअसल, यह अस्पताल स्थानीय जनता के लाभार्थ हेतू कई वर्षों से कार्य कर रहा है। प्रबंधन चाहता है कि सभी विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ पूरा किया जाए। इसी कड़ी में 22 जुलाई 2023 यानि शनिवार से महीने के प्रत्येक शनिवार को डॉ० अनिल वालिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट एवं स्किन स्पेशलिस्ट प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उपलब्ध होंगे।
जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि अस्पताल में त्वचा, बालों एवं सौंदर्य से संबंधित बीमारियों का इलाज एवं सुविधाएं उपलब्ध है जैसे एंटी एजिंग ट्रीटमेंट, मस्से और तिल हटाना, मुहासों के निशान लेजर से हटाना, प्रेगनेंसी स्ट्रेच मार्क लेजर द्वारा ठीक करना, चोट के निशान, हाइड्राफैशियल, परमानेंट लिप्स कलर करना, सोरायसिस, दाद तथा बालों का हल्के होना एवं झड़ना, गंजापन, अनचाहे बालों को हटाना, पीआरपी थेरेपी हेयर ट्रांसप्लांट इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध है। डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस, एडवांस लैब, फिजियोथैरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है।