HP Employees News: उद्योग मंत्री से मिले पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

HP Employees News: उद्योग मंत्री से मिले पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए उठाई ये मांग...
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने शिमला में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात की और शिक्षकों और विद्यार्थियों से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मायाराम शर्मा और महासचिव चतर सिंह ठाकुर ने इस दौरान उद्योग मंत्री से कहा कि हिमाचल प्रदेश के समस्त प्राथमिक शिक्षक आपसे करबद्ध निवेदन करते हैं कि 26 तारीख को हुए शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन के बाद हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आठ पदाधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया था।
आपसे निवेदन है कि आप उन अध्यापकों को सस्पेंड के आदेश निरस्त करके उनकी बहाली करने की कृपा करें। साथ ही ये निवेदन भी खिया गया कि पिछले वर्ष अंडर-12 खेलकूद की प्रतियोगिताएं को बंद कर दिया गया था। बच्चों के जीवन में खेलो का बहुत महत्व है। इसलिए इन खेलकूद प्रतियोगिताओं को पुनः प्रारंभ किया जाए।
यह खेलकूद प्रतियोगिताएं पिछले 30 वर्षों से प्राथमिक अध्यापकों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित करवाई जा रही है। इसलिए इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्राथमिक शिक्षकों से ही ड्यूटी लगाई जाए। हिमाचल प्रदेश के समस्त प्राथमिक शिक्षक इस कार्य के लिए आपके आभारी रहेंगे।