OPS की मांग को लेकर विधानसभा के घेराव को जुटे हजारों एम्लाॅय ddnewsportal.com
 
                                कर्मचारियों ने शिमला किया जाम
OPS की मांग को लेकर विधानसभा के घेराव को जुटे हजारों एम्लाॅय
शिमला शहर इस समय जाम हो चुका है। ओल्ड पैंशन स्कीम बहाल करने की मांग लेकर प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने शिमला पहुंचे हैं। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर 103 टनल के पास इन्हें रोक लिया है। सर्कुलर रोड पूरी तरह बंद हो गया है। ट्रैफिक को टूटीकंडी बाइपास से डायवर्ट किया गया है। कर्मचारी सड़क पर बैठ गए हैं। इससे पहले कर्मचारी

टूटीकंडी क्रॉसिंग में एकत्रित हुई और घेराव की रणनीति बनाई। कर्मचारी परंपरागत लोक वाद्ययंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं। कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। कर्मचारियों के घेराव से पहले विधानसभा के मुख्य गेट पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने रास्ता रोकने के लिए बस और गाडियाँ लगाई है। इस समय कर्मचारियों को समझाने डीसी शिमला आदित्य नेगी मौके पर पंहुचे हुए है। लेकिन कर्मचारी

उन्हे विधानसभा जाने की मांग कर रहे है। मौके हालात गंभीर बने हुए है। गोर हो कि मुख्यमंत्री आज शाम को मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें आम सहमति बनाने पर प्रयास किया जाएगा। लेकिन कर्मचारी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर सरकार पर दबाव की रणनीति बना रहे हैं।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    