Himachal Accident News: नीचे चल रहा था भेड़पालक कि पहाड़ी से गिरा पत्थर ddnewsportal.com
 
                                Himachal Accident News: नीचे चल रहा था भेड़पालक कि पहाड़ी से गिरा पत्थर
चपेट में आने से तोड़ा दम, पुलिस जुटी आगामी कार्रवाई में
हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियां इस प्रकार की है कि दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्र में आए दिन मौत का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही मामला प्रदेश के

चंबा जिले में सामने आया है। यहाँ पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक भेड़पालक की मौत हो गई। हादसा बनीखेत स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतक की पहचान चुराह के देहग्रा निवासी प्रेम सिंह पुत्र सागर के रूप में हुई है।
 उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी हेमंत कुमार ठाकुर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोसटमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी हेमंत कुमार ठाकुर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोसटमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    