Himachal News: विजिलेंस ने रिश्वत लेते पंचायत सचिव को पकड़ा रंगे हाथों, इसलिए की थी 5 हजार रुपए की मांग... ddnewsportal.com
 
                                Himachal News: विजिलेंस ने रिश्वत लेते पंचायत सचिव को पकड़ा रंगे हाथों, इसलिए की थी 5 हजार रुपए की मांग...

हिमाचल प्रदेश में एक पंचायत सचिव ने पांच हजार रुपये में अपना इमान बेच डाला। मामला ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत का है। यहाँ के सचिव को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। धर्मशाला से आई विजिलेंस टीम ने

पंचायत सचिव को मौके पर पांच हजार रुपए लेते पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक एक पूर्व सैनिक ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि पंचायत सचिव उनके घर के रास्ते के निर्माण कार्य के बदले रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने पूरी जांच की और फिर एक योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को पैसे लेकर पंचायत सचिव के पास भेजा। जैसे ही पंचायत सचिव ने पैसे लिए टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

उनके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम आरोपी को पूछताछ के लिए धर्मशाला ले गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को पंचायत सचिव को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी विजिलेंस ने ब्लॉक विकास अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा था और अब पंचायत सचिव की गिरफ्तारी से हडक़ंप है।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    