Paonta Sahib: महिला कॉलेज कबड्डी स्पर्धा में पाँवटा साहिब महाविद्यालय की छात्राओं ने हासिल किया द्वितीय स्थान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: महिला कॉलेज कबड्डी स्पर्धा में पाँवटा साहिब महाविद्यालय की छात्राओं ने हासिल किया द्वितीय स्थान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: महिला कॉलेज कबड्डी स्पर्धा में पाँवटा साहिब महाविद्यालय की छात्राओं ने हासिल किया द्वितीय स्थान

एचपीयू अंतर-महाविद्यालय कबड्डी महिला चैंपियनशिप में राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता से लौटने पर महाविद्यालय परिसर में पूरी टीम का  प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान, शारीरिक शिक्षा विभाग के  प्राध्यापक डॉ जफर अली तथा अन्य संकाय सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया व उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। 


हिमोत्कर्ष राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द ऊना के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय (12/10/2025 -14/10/2025) अंतर-महाविद्यालय कबड्डी महिला  प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आई कुल 28 टीमों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में पोंटा साहिब की टीम ने घुमारवीं महाविद्यालय को पराजित किया तथा दूसरे मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाहन महाविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। तीसरे मैच में टीम ने रामपुर बुशहर महाविद्यालय को मात देकर अंतिम मुकाबले (फाइनल) में प्रवेश किया।

अंतिम मुकाबले में पोंटा साहिब की टीम का सामना बिलासपुर महाविद्यालय की टीम से हुआ। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद मामूली अंतर से बिलासपुर की टीम विजेता तथा महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के दौरान टीम के साथ प्रभारी प्रोo कांता चौहान और प्रोo नंदिनी कंवर उपस्थित रहे जिन्होंने छात्राओं का उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन किया। 

यह सफलता छात्राओं का कठिन परिश्रम, मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने टीम को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने भविष्य में ओर भी बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम को शुभकामनाएं दी।