सिरमौर: सतौन स्कूल का छात्र समर प्रताप राणा चैस में जिला चैंपियन, अब स्टेट में दिखाएगा प्रतिभा ddnewsportal.com

सिरमौर: सतौन स्कूल का छात्र समर प्रताप राणा चैस में जिला चैंपियन, अब स्टेट में दिखाएगा प्रतिभा ddnewsportal.com

सिरमौर: सतौन स्कूल का छात्र समर प्रताप राणा चैस में जिला चैंपियन, अब स्टेट में दिखाएगा प्रतिभा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला नाहन में संपन्न हुई अंडर-14 लड़कों की जिला स्तरीय चैस चैंपियनशिप में पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन के छात्र समर प्रताप राणा ने शतरंज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। सोशल एक्टिविस्ट इंद्र सिंह राणा का पुत्र समर प्रताप राणा विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र है। इस होनहार छात्र ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बिना किसी हार के यह उपलब्धि हासिल की है। समर प्रताप राणा अब राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा।


प्रधानाचार्य जसपाल सिंह चौधरी ने बताया कि समर प्रताप राणा विद्यालय का होनहार छात्र है और हमें पूरा विश्वास है कि समर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जीत हासिल करेगा। विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।