Paonta Sahib: काॅलेज में बैडमिंटन और शतरंज खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, ये रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: काॅलेज में बैडमिंटन और शतरंज खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, ये रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: काॅलेज में बैडमिंटन और शतरंज खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, ये रहे अव्वल...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक इंट्रामूरल  बैडमिंटन और शतरंज खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० जगदीश चौहान इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  रहे। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास का एक महत्वपूर्ण साधन है और यह विद्यार्थी को स्वस्थ, अनुशासित तथा आत्मनिर्भर बनाता है। प्राचार्य ने आगे कहा कि खेल न केवल स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन को बढ़ावा देते हैं बल्कि तनाव, अवसाद, चिंता और क्रोध को कम करने में भी मदद करते हैं। 

शतरंज प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि बैडमिंटन खेल में कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शतरंज में आर्यन (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नरेंद्र (M.B. A. तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बैडमिंटन युगल में अजय (M.B.A. तृतीय सेमेस्टर) और अभिषेक (M.A. प्रथम सेमेस्टर) की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अनमोल (बीए तृतीय वर्ष) और भवानी (बीए प्रथम वर्ष) की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में सहायक प्राध्यापक डॉ० अरुण दफाराईक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  रहे।

प्रतियोगिता उपरांत विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बैडमिंटन खेल में सहायक प्राध्यापकों डॉ० स्वामी नाथ, डॉ० दीपक, डॉ० संदीप शर्मा, प्रो. कल्याण सिंह और श्री राम लाल (L.A.) की भागीदारी ने छात्रों को खेलों में प्रोत्साहित और प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सह-प्राध्यापक प्रो.  सुलक्षणा शर्मा, डॉ० डी. एस. तोमर, प्रो. विमी रानी, डॉ० जसवंत सैनी, प्रो. मनदीप गांधी, प्रो. अमिता जोशी, डॉ० दीपाली भंडारी, मुकेश कुमार (अधीक्षक ग्रेड-I) एवं अन्य शिक्षण एवं गैर शिक्षण वर्ग मौजूद रहे। अंत में  शारीरिक विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० जफर अली ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, खेल समिति के सदस्यों डॉ० सुशील तोमर इत्यादि, शिक्षण एवं गैर शिक्षण वर्ग,  तथा स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया।