Shillai: शिलाई कॉलेज में प्री-आरडी सिलेक्शन कैंप का आयोजन, चुनी गई ये तीन सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविकाएं... ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई कॉलेज में प्री-आरडी सिलेक्शन कैंप का आयोजन, चुनी गई ये तीन सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविकाएं...  ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई कॉलेज में प्री-आरडी सिलेक्शन कैंप का आयोजन, चुनी गई ये तीन सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविकाएं...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा के नेतृत्व में नाहन महाविद्यालय में आयोजित होने वाले 19 सितंबर को जिला स्तरीय प्री-आरडी (Pre-RD) सिलेक्शन कैंप के लिए महाविद्यालय स्तर पर स्वयंसेवकों का चयन किया। यह चयन

चार मापदंडों ( 1. फिजिकल फिटनेस 2. परेड 3. कल्चरल और 4. इंटरव्यू) के आधार पर किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में प्रो• विद्या वर्मा, प्रो• रंजना चौहान,  प्रो• अनिल कुमार, और कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इन चार मापदंडों के आधार पर महाविद्यालय से तीन सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविकाएं (नेहा रंजना और करुणा) चयनित की गई हैं, जो राजकीय महाविद्यालय नाहन में 19 सितंबर को शिलाई महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।