Paonta Sahib: NCC में नामांकन के लिए ये है अंतिम तिथी... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: NCC में नामांकन के लिए ये है अंतिम तिथी...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में एनसीसी (एसडब्ल्यू) के नए सत्र 2023-24 के लिए नामांकन 14 जुलाई से प्रारंभ हो गए हैं। प्रथम वर्ष की छात्राएँ ही इसके लिए

आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन भर सकती हैं। अंतिम तिथि 22 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर

उपलब्ध है। प्रोफेसर पूजा भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि के उपरांत final selection प्रक्रिया 1HP (G) BN SOLAN द्वारा ही पूर्ण की जाएगी। NCC सत्र 2020-21 से महाविद्यालय में प्रारंभ हुई थी।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    