Paonta Sahib: माजरा में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन के बाद संघ ने किया पथ संचलन ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: माजरा में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन के बाद संघ ने किया पथ संचलन
पाँवटा साहिब के माजरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रताओं ने विजयदशमीं उत्सव के उपलक्ष्य मे सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय माजरा मे शस्त्र पूजन के उपरांत पथ संचलन किया, जिसमे संख्या 110 रही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सिरमौर के जिला कार्यवाह विजेंद्र जी रहे। उन्होंने विजयदशमी पर सभी को

बधाई दी तथा संघ के कार्यो की जानकारी दी।संघ की पहचान उसके अनुशासन से है। यह विश्व का सवसे बडा संगठन है। व्यक्ति की पहचान संगठन से है। इस अवसर पर सोलन विभाग के विभाग संघचालक चद्रंशेखर , जिला प्रचारक नरेंद्र, खंड कार्यवाह भगवान, जिला प्रचार प्रमुख संदीप शर्मा, विनित व योगेश आदि उपस्थित रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    