Paonta Sahib: पूर्व नगर पार्षद व सामाजिक हस्ती सरदार गुरदीप सिंह कालरा का निधन, अंतिम संस्कार मंगलवार को ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पूर्व नगर पार्षद व सामाजिक हस्ती सरदार गुरदीप सिंह कालरा का निधन, अंतिम संस्कार मंगलवार को
पाँवटा साहिब की सामाजिक हस्ती, पूर्व नगर पार्षद व व्यवसायी सरदार गुरदीप सिंह कालरा का निधन हो गया। उन्होने 83 वर्ष की उम्र में अपने पाँवटा साहिब निवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पाँवटा साहिब के स्वर्गधाम में मंगलवार एक अप्रैल को होगा।

सरदार गुरदीप सिंह कालरा, रिपुदमन सिंह कालरा के पिता, मेन बाजार पांवटा साहिब में दुकान सुरजन सिंह एंड संस के मालिक। वे रोटरी क्लब पाँवटा साहिब के चार्टर सदस्य थे और 2 बार नगर पार्षद रहे। वे शहर में अपने सरल, व्यावहारिक और ईमानदार व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वह कईं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे। पिछले लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर शहर में शोक की लहर है।
