Paonta Sahib: गतका में जलवा दिखायेगी देश की अव्वल टीमें ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: गतका में जलवा दिखायेगी देश की अव्वल टीमें
आयोजित होगा तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला, आयोजन को लेकर चर्चा
गुरू की नगरी पाँवटा साहिब में तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका चैंपियनशिप आयोजित होगी जिसमे देश की चोटी की 10 गतका टीमें अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी।
 आयोजक हिमाचल यूथ ब्रिगेड की इस संबंध में एक अहम मीटिंग प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का की अध्यक्षता में हुई। जिसमे 23 अप्रैल को करवाए जाने वाले एक दिवसीय नेशनल गतका कप के संबंध में चर्चा की गई।
आयोजक हिमाचल यूथ ब्रिगेड की इस संबंध में एक अहम मीटिंग प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का की अध्यक्षता में हुई। जिसमे 23 अप्रैल को करवाए जाने वाले एक दिवसीय नेशनल गतका कप के संबंध में चर्चा की गई।
 अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल यूथ ब्रिगेड की ओर से गतका फेडरेशन इंडिया रजि: के सहयोग व सिख शस्त्र विद्या काउंसिल की नुमाइंदगी में 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे को तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला पाँवटा साहिब गुरुद्वारा के समक्ष नगर परिषद ग्राउंड मे करवाया जा रहा है।
अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल यूथ ब्रिगेड की ओर से गतका फेडरेशन इंडिया रजि: के सहयोग व सिख शस्त्र विद्या काउंसिल की नुमाइंदगी में 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे को तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला पाँवटा साहिब गुरुद्वारा के समक्ष नगर परिषद ग्राउंड मे करवाया जा रहा है। 
 मिक्का ने बताया कि इस गतका मुकाबले में अलग-अलग राज्यों से 10 टीमें भाग ले रही हैं। तथा मुकाबले में जीतने वाली टीमों को कैश प्राइज दिए जाएंगे। इस मौके पर दीपक दुबे, दर्शन सिंह खालसा, परमिंदर सिंह ढिल्लो, भूपेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह चन्नी, हरदेव सिंह वालिया, आशु, करण चौहान, गुरजीत सिंह आशु, संजू गर्ग, अमित, सुनील पुंडीर, नीमा, आदि मौजूद रहे।
मिक्का ने बताया कि इस गतका मुकाबले में अलग-अलग राज्यों से 10 टीमें भाग ले रही हैं। तथा मुकाबले में जीतने वाली टीमों को कैश प्राइज दिए जाएंगे। इस मौके पर दीपक दुबे, दर्शन सिंह खालसा, परमिंदर सिंह ढिल्लो, भूपेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह चन्नी, हरदेव सिंह वालिया, आशु, करण चौहान, गुरजीत सिंह आशु, संजू गर्ग, अमित, सुनील पुंडीर, नीमा, आदि मौजूद रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    