Paonta Sahib: गाय को बचाने खड्ड में कूदा युवक डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी, SDM की ये अपील... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गाय को बचाने खड्ड में कूदा युवक डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी, SDM की ये अपील...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गाय को बचाने खड्ड में कूदा युवक डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी, SDM की ये अपील...

पाँवटा साहिब में भारी बारिश के चलते नदी नाले ही नहीं बल्कि बरसाती खड्ड भी उफान पर है। एसडीएम कार्यालय को एक सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टोका नगला, अजीवाला पी.सी. क्षेत्र में एक स्थानीय खड्ड में बलवंत पुत्र ओमप्रकाश, निवासी टोका नगला के डूबने की दुखद घटना सामने आई है।

सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की सहायता से गोताखोरों को तैनात किया गया है और सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है।

एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, बलवंत खड्ड के किनारे एक गाय को बचाने के प्रयास में पानी में उतर गया, जहाँ तेज बहाव के कारण वह खुद ही डूब गया। प्रशासन आमजन से अपील करता है कि इस प्रकार की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में तुरंत प्रशासन या राहत दल को सूचित करें और स्वयं खतरे में न पड़ें।