Paonta Sahib: धौलाकुआं में कोंथरो खड्ड का कहर, दो घर क्षतिग्रस्त, 20 बीघा उपजाऊ जमीन तबाह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: धौलाकुआं में कोंथरो खड्ड का कहर, दो घर क्षतिग्रस्त, 20 बीघा उपजाऊ जमीन तबाह
जिला सिरमौर में पिछले 12 घंटो से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नुकसान की खबरें अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है। पाँवटा साहिब नागरिक उपमंडल के अंतर्गत धौलाकुआं क्षेत्र में वैली आयरन फैक्ट्री के पास कोंथरी खड्ड में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने से जहां दो घर क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं करीब 20 बीघा उपजाऊ जमीन तबाह हुई है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी राजस्व विभाग को पहुंचा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां का साथ लगते कोंथरो खड्ड में भारी बारिश का पानी अचानक बढ़ गया और साथ लगते घरों में घुस गया। इससे कई घरों में जहां मलबा आया वहीं दो घर क्षतिग्रस्त हुए। ग्रामीणों ने बताया कि इस खड्ड के कारण करीब 20 बीघा उपजाऊ जमीन भी नष्ट हुई है। उधर, इस बारे तहसीलदार पाँवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने बताया कि नुकसान की जानकारी मिल गई है। पटवारी को मौका पर जाकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।