Paonta Sahib: होंडा सिटी कार में हो रही थी शराब की तस्करी, आरोपी बड़ी खेप के साथ ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: होंडा सिटी कार में हो रही थी शराब की तस्करी, आरोपी बड़ी खेप के साथ ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे...
पाँवटा साहिब में शराब की तस्करी के लिए वीआईपी गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा है। ताजा मामला पाँवटा साहिब के बद्रीपुर में सामने आया है, जहां एक होंडा सिटी कार में भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी पुलिस थाना पांवटा साहिब ने अपनी टीम के साथ रात्री गश्त चैकिंग के दौरान ब्रदीपुर चौक पर गाडी नम्बर CH03Z-6951 होण्डा सिटी, जिसको चालक प्रिन्स पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव भुंगरनी डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब चला रहा था, की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान उपरोक्त गाड़ी की डिक्की मे से 13 गत्ता पेटीयां शराब अंग्रेजी (12 पेटी ROYAL STAG व एक पेटी

(IMPEREAL BLUE ) कुल 156 बोतले अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    