Crime News: 10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, सिरमौर पुलिस की नशा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई जारी ddnewsportal.com
Crime News: 10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, सिरमौर पुलिस की नशा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई जारी
सिरमौर पुलिस की नशा माफिया पर कार्रवाई जारी है। पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त व गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये इलाका में गई हुई थी तो टीम जब मदरसा मिश्रवाला पंहुची तो सूचना प्राप्त हुई कि असलम खान पुत्र खान मोहम्मद निवासी गांव क्यारदा, डाकघर मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, स्मैक/हैरोईन बेचने का धंधा करता है। वह अभी नहर रोड से जोहडों की ओर से एक कैरीबैग में स्मैक/हैरोईन लेकर पैदल जगतपुर की ओर आ रहा है।

सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए असलम खान को पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया व तलाशी पर उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोईन/स्मैक बरामद की गई। इस सन्दर्भ में आरोपी असलम खाना उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में ND&PS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्वेषण के दौरान आरोपी

को गिरफ्तार किया गया है जिसका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया जा रहा है ताकि इसमें यह भी पता लगाया जा सके कि यह उपरोक्त हिरोईन/ स्मैक कहां से लाया था और किसे बेचने जा रहा था। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि सिरमौर पुलिस की नशा माफियों की धरपकड़ के लिये लगातार कार्यवाही जारी है।