Paonta Sahib: पाँवटा साहिब पशु चिकित्सालय में निशुल्क एंटी रेबीज कैंप 28 सितंबर से, रोटरी क्लब का रहेगा सहयोग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब पशु चिकित्सालय में निशुल्क एंटी रेबीज कैंप 28 सितंबर से, रोटरी क्लब का रहेगा सहयोग  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब पशु चिकित्सालय में निशुल्क एंटी रेबीज कैंप 28 सितंबर से, रोटरी क्लब का रहेगा सहयोग

पाँवटा साहिब के पशु चिकित्सालय में आगामी 28 सितंबर रविवार को निशुल्क एंटी रेबीज कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी क्लब पाँवटा साहिब के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शिविर का शुभारंभ एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजित सिंह

चीमा करेंगे। इस शिविर में गली के और पातलू कुत्तों और बिल्लियों को निशुल्क एंटी रेबीज के टीके लगाये जायेंगे। पशु चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड रेबीज डे के मौके पर आयोजित यह कैंप सुबह 10 बजे से शुरु होगा। उन्होंने पाँवटा साहिब के लोगों से आह्वान किया है कि

जिनके घर पर पालतू डाॅग्स और केट्स है और उन्हें एंटी रेबीज के इंजेक्शन नहीं लगे है तो वह इस कैंप का लाभ उठायें। साथ ही गली के कुत्तों को भी पकड़ने में मदद कर उनका भी वैक्सिनेशन करवायें। 28 सितंबर से शुरु हो रहे इस अभियान के अंतर्गत रविवार के बाद हर मंगलवार और शुक्रवार को निशुल्क एंटी रेबीज टीके लगाने का क्रम जारी रहेगा।