Paonta Sahib: बद्रीपुर में रामलीला मंचन, रामचंद्र और भरत मिलाप... श्री राम नाट्य क्लब ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बद्रीपुर में रामलीला मंचन, रामचंद्र और भरत मिलाप... श्री राम नाट्य क्लब
श्री राम नाट्य क्लब बद्री नगर के महासचिव संदीप शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर 2025 को बद्री नगर की रामलीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा राम और भरत मिलाप का दृश्य दिखाया गया। रामलीला विधिवत तरीके से पहले नवरात्रि से शुरू हो गई थी और इसका शुभारंभ अंशुल गोयल ने किया था।
केकई के कहने पर भगवान रामचंद्र को 14 वर्षों का वनवास और भरत को राजतिलक का वचन दशरथ से केकई ने मांगा और इस तरह भगवान रामचंद्र, लक्ष्मण और सीता माता वन को चले गए। जब भरत अयोध्या में आए तो उन्होंने राम जी को अयोध्या में नहीं पाया तो उनको ढूंढते हुए वह भी जंगलों में चले गए और रामचंद्र से मिले। यह सारा दृश्य राम नाट्य क्लब बद्री नगर में निर्देशक सोमनाथ अग्रवाल और उप निर्देशक मुकेश गोयल के निर्देशन से बद्री नगर में दिखाया गया।
इस क्लब के प्रधान धनवीर कपूर, उप प्रधान हरीश चौधरी, खजांची रजनीश खपड़ा, सलाहकार रमेश शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी और राजन तिवारी व पवन कुमार हैं।
■ पात्र परिचय:
भगवान रामचंद्र के रोल में मुकेश शर्मा, लक्ष्मण के रोल में अश्वनी कुमार, सीता के रोल में भव्य, भरत के रोल में गौरव, शत्रुघ्न के रोल में लक्की, रावण के रोल में रोहित शर्मा, दशरथ के रोल में हरि सिंह, विश्वामित्र के रोल में सरदारी, सौमित्र के रोल में अमित, परशुराम के रोल में के लिए गुलशन मेहता, जनक के रोल में नरेश वर्मा, केकई के रोल में मनोज मैदान और कौशल्या के रोल में करण अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
राम नाटक बद्री नगर में प्रतिदिन दानी सज्जनों द्वारा प्रसाद वितरण किया जाता है और अंको में है नाम छुपा उस पर होगी राम कृपा की प्रतियोगिता भी पिछले 11 वर्षों से लगातार कराई जा रही है।