Paonta Sahib: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक, शहर के इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक, शहर के इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक, शहर के इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा...

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की मासिक बैठक अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं के साथ साथ शहर के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए सड़कों के किनारे कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ कराना आवश्यक है। प्रशासन व नगर परिषद को इस ओर अधिक ध्यान देने‌ की आवश्यकता है। इसके साथ शहर में दिन के समय चौपहिया वाहनों पर रोक तथा दोपहिया वाहनों का वन वे
संचालन आवश्यक है। 

इसके अतिरिक्त यमुना पुल पर लाइटें काफी समय से खराब हैं तथा सड़क भी खराब अवस्था में है। बार बार के आग्रह के बाद भी कोई कारयवाही नहीं हो पाई है। बैठक में अध्यक्ष विपन कालिया, टी पी सिंह, नवीन कुमार सिंह, विजय कुमार अग्रवाल, मदनलाल चौहान, यशपाल सिंह, लखबीर सिंह, बी एस भटारा, एन डी सरीन, बी एस नेगी, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, रजनीश शर्मा, अरुण शर्मा, शान्ति स्वरूप गुप्ता, जितेन्द्र दत्त, सतपाल सिंह, बी एस पन्नू, सुनील कुमार, शैल सहगल व संजीव सहगल आदि मौजूद रहे।