सिरमौर: प्रेमनगर स्कूल के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों ने बच्चों को भेंट की 35 वाटर बाॅटल्स ddnewsportal.com

सिरमौर: प्रेमनगर स्कूल के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों ने बच्चों को भेंट की 35 वाटर बाॅटल्स  ddnewsportal.com

सिरमौर: प्रेमनगर स्कूल के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों ने बच्चों को भेंट की 35 वाटर बाॅटल्स, BEEO ने किया सम्मानित

जिला सिरमौर के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सराहां विमला चौहान व समाजसेवी अशोक नेहरू ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर में जाकर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त मायाराम शर्मा और सृष्टि शर्मा को शुभकामनाएं प्रदान  की और सम्मानित किया। इस उपलक्ष में विमला चौहान ने दोनों अध्यापकों को विद्यालय में शिक्षा और बच्चों के लिए और अच्छा कार्य करने का संदेश दिया। 

समाजसेवी अशोक नेहरू ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र और विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि एक विद्यालय से दो अध्यापकों को सम्मानित किया गया है। अपनी तरफ से उन्होंने विद्यालय के बच्चों को फल वितरित किए। विद्यालय के दोनों राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों में मायाराम शर्मा व सृष्टि शर्मा ने विद्यालय के बच्चों को अपनी तरफ से उपहार स्वरूप पीने के पानी की 35 बोतलें भेंट की। दोनों अध्यापकों ने कहा कि राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने से वह बहुत उत्साहित है और विद्यालय

और बच्चों के लिए उन्हें और अधिक जोश और ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय बच्चों  को भी जाता है, क्योंकि विद्यालय में बच्चों का चयन कमेटी द्वारा लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित करवाई गई थी जिसमें विद्यालय के बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा था। सम्मान  कार्यक्रम में खंड अधीक्षक रंजना परमार, माध्यमिक पाठशाला प्रभारी भविंद्र सिंह,  विज्ञान स्नातक अंशु और शास्त्री जगतराम शर्मा उपस्थित रहे  एमडीएम कार्यकर्ता सरोज देवी व शीला देवी व तारा देवी भी उपस्थित रहे।