Sirmour: कमरऊ पंचायत प्रधान ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपने बेटे का जन्मदिन, समाज को दिया बड़ा संदेश ddnewsportal.com

Sirmour: कमरऊ पंचायत प्रधान ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपने बेटे का जन्मदिन, समाज को दिया बड़ा संदेश
जिला सिरमौर के विकास खंड तिलौरधार (कमरऊ) की ग्राम पंचायत कमरऊ के प्रधान मोहन ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी रिंकी ठाकुर, जो कि GHS सिरमौरी ताल मे भाषा अध्यापिका है, दोनों ने मिलकर अनोखे तरीके से अपने बेटे इवान सिंह ठाकुर का दूसरा जन्मदिन मनाया। पहले जन्मदिन पर भी GHS सिरमौरी ताल और प्राइमरी स्कूल सिरमौरी ताल मे स्कूल के सभी बच्चो को स्कूल के बैग, कॉपी, पेन बाँटे और साथ ही साथ सिरमौरी ताल स्कूल मे बेटे के शुभ जन्मदिवस पर दो पौधे लगाए थे जिसमे की पीपल का और रुद्राक्ष का पेड़ था जो की पौधे आज पूरी तरह से जीवित है उनकी देखरेख अपने बच्चे की तरह ही करने का संकल्प लिया था जिससे दोनों पौधे आज बड़े हो रहे है।
दूसरे जन्मदिन पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ मे दो छायादार पौधे लगाए है। पौधे लगाकर आप पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति प्यार का एक सार्थक और अनूठा संदेश दे सकते हैं, यह दर्शाता है कि पेड़ जीवन, विकास और भविष्य का प्रतीक हैं। जो कि 4 से 5 साल बाद और भविष्य मे भी सबसे ज्यादा छाया देंगे। इन दोनों पेड़ की छाया के नीचे पूरे स्कूल के बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई मे फोकस कर सकेंगे और पूरा स्कूल स्टॉफ आराम से बैठकर शांत माहौल का आंनद ले सकेंगे। जन्मदिन की शाम को इवान बेटे ने अपने समस्त छोटे बच्चो के साथ पार्टी को एन्जॉय किया मिलकर खूब मस्ती भी की।
ग्राम पंचायत कमरऊ के प्रधान मोहन ठाकुर का और उनकी धर्मपत्नी रिंकी ठाकुर का कहना है की पेड़ ही हमारे जीवन की असली सांस हैं और ज़ब भी हमे अपने जीवन मे शुभ और ख़ुशी वाला अवसर मिलता है हम सबको मिलकर खुद से अच्छा और अलग तरह की शुरुवात करनी चाहिए।