Paonta Sahib: यहाँ पुरानी रंजिश के चलते घेरकर किया धारदार हथियार से हमला, 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: यहाँ पुरानी रंजिश के चलते घेरकर किया धारदार हथियार से हमला, 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार
पाँवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत कोटड़ी व्यास में एक व्यक्ति पर चार हमलावरों ने घेरकर हमला कर उसके टांग पर धारदार हथियार से वार कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से पुरानी रंजिश के चलते हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोटड़ी व्यास में एक स्थानीय व्यक्ति चार लोगों ने हमला करके टांग को जख्मी कर दिया। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते बसंत कुमार को राजेश, योगेश, धर्मवीर तथा कमल कुमार निवासी कोटड़ी ने सुनियोजित तरीके घेर कर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमे बसंत कुमार की दाहिनी टांग पर मल्टीपल फ्रेक्चर आए है। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया।

घटना के बाद सभी आरोपी इलाके से फरार हो गए थे जिनको पुलिस थाना माजरा की टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस थाना की तरफ से ASI आशीष कुमार , HC समीर, HHC विपिन, आरक्षी चमन लाल, आरक्षी राहुल, आरक्षी अश्वनी, आरक्षी प्रेम, आरक्षी गुरदीप व HHG भीम की

टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में पीड़ित की टांग में मल्टीपल फ्रेक्चर आए है। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया था। मामदे में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    