ऋषभ शर्मा होंगे पाँवटा साहिब के तहसीलदार ddnewsportal.com
 
                                ऋषभ शर्मा होंगे पाँवटा साहिब के तहसीलदार
सरकार ने बदले 11 तहसीलदार, देखें किसे कहां भेजा...
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब तहसीलदार के तबादले किये है। 11 तहसीलदार के तबादले आदेश जारी हो गये है। पाँवटा साहिब से वेद प्रकाश अग्निहोत्री को सुंदरनगर भेजा गया है। जबकि

पाँवटा साहिब में ठियोग से ऋषभ शर्मा को पाँवटा साहिब का तहसीलदार लगाया गया है। ऋषभ शर्मा शिलाई विधानसभा क्षेत्र

के सतौन के निवासी है। वह पाँवटा साहिब डिग्री काॅलेज में पढ़ चुके है और सीएससीए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले ऋषभ शर्मा बद्दी में भी सेवाएं दे चुके हैं।
इसके अलावा पूरी सूची नीचे दी गई है।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    