Paonta Sahib: सड़क दुर्घटना में दुगाना के युवा सुमन सिंह की मौ*त, एक घायल, कांटी मश्वा लिंक रोड़ पर पेश आया हादसा ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: सड़क दुर्घटना में दुगाना के युवा सुमन सिंह की मौ*त, एक घायल, कांटी मश्वा लिंक रोड़ पर पेश आया हादसा
जिला सिरमौर के सतौन के पास मानल-कांटी मश्वा लिंक रोड़ पर एक मोटरसाइकिल के गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान सुमन सिंह पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह (32) निवासी गाँव दुगाना के रुप में हुई है। जबकि घायल युवक अमित शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद पाँवटा साहिब सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राजबन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार को परिजनों को सौंप आगामी कार्रवाई अमल में लानी शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुमन सिंह और अमित शर्मा एप्लाइड फाॅर मोटरसाइकिल पर मानल से कांटी मश्वा की तरफ जा रहे थे कि अचानक कच्ची सड़क पर बजरी से बाइक स्किड हो गई। जिसके बाद पीछे बैठा अमित तो सड़क पर ही गिर गया लेकिन सुमन सिंह मोटरसाइकिल के साथ ही गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुमन ह को खाई से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। राजबन पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को एंबुलेंस से पाँवटा साहिब अस्पताल पंहुचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅ राजीव चौहान ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टर के मुताबिक सुमन सिंह की अस्पताल लाने से काफी पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं, घायल अमित शर्मा का प्राथमिक उपचार कर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

वहीं, हादसे की सूचना के बाद नायब तहसीलदार कमरऊ ओमप्रकाश ठाकुर ने पटवारी नरेन्द्र सिंह को पाँवटा साहिब सिविल अस्पताल भेजा, जहां पर मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई। उधर, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    