Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने वन विहार पार्क में रौपे औषधीय और फ्लावर प्लांट्स, लगायेंगे सोलर लाइट भी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने वन विहार पार्क में रौपे औषधीय और फ्लावर प्लांट्स, लगायेंगे सोलर लाइट भी...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने वन विहार पार्क में रौपे औषधीय और फ्लावर प्लांट्स, लगायेंगे सोलर लाइट भी...

रोटरी पाँवटा साहिब द्वारा वन विहार पार्क पाँवटा साहिब नजदीक श्री राधा कृष्ण धर्मशाला में कई तरह के पौधे लगाए गए, जिसमें गुल्लर, आमला, जामुन और पॉपुलर सहित 100 पौधे गुलाब के भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में मॉर्निंग जाॅगर्स क्लब ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान रोटरी ने पार्क में दो सोलर लाइट लगाने का

आश्वासन दिया। यह सोलर लाइट रोटरी अध्यक्ष द्वारा दी जाएगी तथा पार्क का घास काटने के बारे में भी सहयोग करने की बात कही। इस दौरान अध्यक्ष अंशुल गोयल, शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव, निपुण डांग प्रोजेक्ट चेयरमैन, पीडीजी अरुण शर्मा, एनपीएस नारंग, आनंद किशोर, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, गुरमीत कौर, राखी डांग, गौरव खापड़ा, महेश खुराना, राकेश गर्ग, जेके शर्मा, निर्मल अत्री, रिपुदमन सिंह कालरा, रक्षित अग्रवाल और अरविंद सिंह मरवाह आदि मौजूद रहे।