Paonta Sahib: रोटरी ने पशुपालन विभाग को दी एक हजार बेल्ट, डाॅग्स और काऊ की होगी पहचान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी ने पशुपालन विभाग को दी एक हजार बेल्ट, डाॅग्स और काऊ की होगी पहचान
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब के सहयोग से पशुपालन विभाग के उपमंडल स्तरीय पशु चिकित्सालय में सात दिवसीय डाॅग्स और केट्स नसबंदी और टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान शहर से सैंकड़ो डाॅग्स और केट्स को चिकित्सालय लाकर उनकी नसबंदी की गई और उन्हे एंटी रेबीज टीके लगाए गए। डाॅ अमित महाजन ने बताया कि रोटरी क्लब, नगर परिषद और प्रशासन के सहयोग से यह कैंप सफल हुआ और जो लक्ष्य रखा गया था उससे अच्छा काम हुआ।
रोटरी क्लब के महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल की अगुवाई में क्लब ने इस आयोजन के लिए 25 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया जिससे एक हजार बेल्ट खरीदी गई है। जिसमे 300 बेल्ट डाॅग्स के लिए और 700 बेल्ट काऊ के लिए है। इससे इनकी पहचान हो सकेगी। इस दौरान एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने इस आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष महेश खुराना और बराड़ दंपति भी मौजूद रहे।