Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने लैबोरेट फार्मा सतीवाला में लगाया रक्तदान शिविर, वर्कर्स ने किया स्वेच्छा से ब्लड डोनेट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने लैबोरेट फार्मा सतीवाला में लगाया रक्तदान शिविर, वर्कर्स ने किया स्वेच्छा से ब्लड डोनेट
समाज सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने लैबोरेट फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड सतीवाला पाँवटा साहिब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पहुँचने पर प्लांट के वाइस प्रेजिडेंट विनय भाटिया ने क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस कैंप में लैबोरेट फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर 80 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया। इसमें रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर डॉक्टर प्रवेश सबलोक, राहुल गर्ग, अभिनव बंसल, प्रशांत और अभय शर्मा, आनंद किशोर सहित कंपनी प्रबंधन की तरफ से वाइस प्रेजिडेंट विनय भाटिया और उनका स्टाॅफ मौजूद रहा।