Paonta Sahib: सरकारी अनुदान का समय पर करें सदुपयोग- डॉ प्रसाद ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: सरकारी अनुदान का समय पर करें सदुपयोग- डॉ प्रसाद
माॅनसून अवकाश के पश्चात शिक्षा खंड पांवटा साहिब की पहली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ प्रधानाचार्य प्रवीण झाम्ब ने की। बैठक को संबोधित करते हुए विशेष रूप से मौजूद खंड परियोजना अधिकारी डॉ दीर्घायु प्रसाद ने पांवटा साहिब के सभी मुखियाओं को सरकार द्वारा भेजी गई

अनुदान राशि के बारे में बताते हुए कहा कि सभी अनुदान राशि को अपने विद्यालय विकास हेतु समय पर सदुपयोग करना सुनिश्चित करें। गत शैक्षणिक वर्ष में अधिकतर विद्यालयों की राशि विलम्ब से प्राप्त होने के कारण वापस हो गई थी। इसलिए इस वर्ष सरकार द्वारा अनुदान राशि समय पर भेजी गई है। बैठक का

शुभारंभ सुरेश शर्मा द्वारा गत वर्ष में सभी मुखियाओं द्वारा दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने से हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ प्रधानाचार्य प्रवीण झाम्ब ने अपने अनुभवों को सांझा किया। इस बैठक में एस एम सी ग्रांट, कंपोजिट ग्रांट, यूथ एंड इको क्लब ग्रांट,राष्ट्रीय आविष्कार ग्रांट तथा स्कूल सेफ्टी ग्रांट के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषय पर भी चर्चा हुई। ई संवाद

उपस्थिति, विद्यांजलि पोर्टल पर स्वयंसेवक का पंजीकरण, विद्यालय छोड़ चुके बच्चों का सर्वेक्षण, पात्र विद्यार्थियों के वर्दी की सिलाई राशि वितरण, विद्यालय स्तर पर प्रतिभा खोज, गत वर्ष व्यय राशि का सदुपयोग प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खंड परियोजना अधिकारी द्वारा विशेष निर्देश दिए गए। इस बैठक में प्रवीण झाम्ब, डॉ मोहिराम, ललित विक्रम, विजय राघव, जोगीराम कन्याल, बसंत राणा, अनिल नागवाल, कमला ठाकुर रीना पालियाल, अंजू सूरी, राजकुमार पाराशर, बाबूराम शर्मा, रविंद्र ठाकुर, वाणी विलास भट्ट, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    