शिलाई: सतौन में प्रस्तावित डे बोर्डिंग स्कूल के लिए तीन करोड़ रुपए: रोहित ठाकुर ddnewsportal.com

शिलाई: सतौन में प्रस्तावित डे बोर्डिंग स्कूल के लिए तीन करोड़, रोनहाट में खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के शुभारंभ पर शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने डे बोर्डिंग स्कूल सतौन के लिए तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की, लादी क्षेत्र के 6 स्कूलों में रिपेयर तथा अतिरिक्त कमरों के लिए एस्टीमेट के अनुसार बजट का प्रावधान किया जाएगा, खंड प्रारंभिक शिक्षा रोनहाट में स्टाफ की तैनाती जल्द की जाएगी। वह शनिवार को शिलाई विधान सभा क्षेत्र के रोनहाट में खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के शुभारंभ पर बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आपदा के समय दस हज़ार करोड़ की क्षति होने से प्रदेश को आर्थिक नुक़सान हुआ। इसके उपरांत केंद्र सरकार से प्रदेश को मिलने वाली राशि में भी कटौती की गई है परन्तु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के गठन होने के उपरान्त पहली मन्त्रीमण्डल की बैठक में प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओपीएस प्रदान की गई।
उन्होंने ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 अध्यापकों की तैनाती की गई।उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के 68 ऐसे स्कूल थे जिनमें कोई भी अध्यापक नियुक्त नहीं था जिनकी संख्या घटकर अब केवल 8 रह गई है।
पूरे प्रदेश में यह संख्या लगभग 350 थी जो घटकर अब 50 से भी का रह गई है। पूर्व सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में केवल 511 प्रवक्ता लगे थे। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक के कार्यकाल में कमीशन के द्वारा 700 प्रवक्ता नियुक्त किए हैं जिनमें से 56 को जिला सिरमौर में नियुक्ति दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोल रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिर्वतन के तहत शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारात्मक निर्णयों के परिणाम साफ नजर आने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा में लम्बी छलांग लगाई है। जनवरी 2025 में जारी वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (असर) के अनुसार, हिमाचल के छात्रों की पठन कौशल देश में सर्वश्रेष्ठ हैं। इस सर्वेक्षण के अधिकांश मापदंडों में हिमाचल प्रदेश को स्कूली शिक्षा में देशभर में सर्वश्रेष्ठ राज्य आंका गया है। राज्य स्तर पर किए गए एक सेंपल सर्वेक्षण में छात्रों के सीखने स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। शिक्षा में यह सकारात्मक परिणाम प्रदेश सरकार की गुणात्मक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रहे हैं।
इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने रोनहाट में खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय खोले जाने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि इससे पहले अध्यापकों को खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय बकरास जाना पड़ता था अब उन्हें यह सुविधा रोनहाट में ही प्राप्त हो होगी।
उन्होंने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ से अधिक के विकासात्मक कार्य प्रगति पर हैं जिनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन शिलाई विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है जिनके पूर्ण होते ही क्षेत्रवासियों को इनका लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक के कार्यकाल में 34 हज़ार नौकरियां प्रदान की है तथा 2027 तक इनकी संख्या बढ़कर 1 लाख पहुंच जाएगी।