Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक परिषद ने मनाया सीनियर सिटिजन डे, 80 और 75 वर्ष पूर्ण कर चुके इन वरिष्ठ सदस्यों को मिला सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक परिषद ने मनाया सीनियर सिटिजन डे, 80 और 75 वर्ष पूर्ण कर चुके इन वरिष्ठ सदस्यों को मिला सम्मान...
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम गुंजित सिंह चीमा मौजूद रहे, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर सतीश गोयल अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स और विशिष्ट अतिथि मनमीत सिंह मल्होत्रा सीईओ नंच फार्मा इंडस्ट्री पांवटा साहिब रहे। इसके साथ ही तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा भी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पहुँचने पर परिषद के उपाध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, महासचिव जीडी शर्मा और उनके साथियों ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। स्वागत भाषण में उपाध्यक्ष ने परिषद के कार्य व गतिविधियों से सभी को अवगत करवाया और समाज में अपनी भागीदारी जारी रखने की बात दोहराई।
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने परिषद को वरिष्ठ नागरिक दिवस की बधाई देते हुए बताया कि आप लोगों का अनुभव समाज के काम आता है और इससे अनैको लोग सीख लेकर आगे बढ़ कर सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक की जो समस्याएं उनके स्तर पर सामने आती हैं उन्हें वह दूर करने का प्रयास करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।
अन्य अतिथियों ने भी परिषद के सदस्यों को सीनियर सिटिजन डे की बधाई दी।
महासचिव जीडी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर परिषद ने 80 और 75 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया तथा इस माह जिनके जन्मदिन है उन्हें भी सम्मानित किया गया। 80 वर्ष पूरे कर चुके सदस्यों में जसवीर सिंह साहनी, विजय कुमार गुप्ता तथा अमरजीत सिंह शामिल है, वहीं जिन सदस्यों ने 75 वर्ष अपने जीवन काल के पूरे कर लिए हैं उनमें गजेंद्र देव शर्मा तथा डॉक्टर अमरजीत सिंह शामिल रहे।
इसके साथ ही जिन सदस्यों का जन्म दिवस मनाया गया उनमें पीएल शर्मा, अमरजीत सिंह और आरसी गुप्ता शामिल रहे। इस मौके पर परिषद के महासचिव जीडी शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट कुलवंत सिंह चौधरी, फाइनेंस सेक्रेटरी एके बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ भारद्वाज, मीडिया प्रभारी विजय कुमार सहित शांति स्वरूप गुप्ता, सुंदरलाल मेहता, एनडी सरीन, एम एस कैंथ आदि अनेको सदस्य मौजूद रहे।